Ayodhya Verdict 2019: Virender Sehwag ने Supreme Court फैसले पर जताई खुशी | वनइंडिया हिंदी

2019-11-09 397

Virender Sehwag to Geeta Phogat reacts on supreme court decision. The five-judge Constitutional bench of the Supreme Court on Saturday pronounced a unanimous judgment in the seven-decade-old Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case. See the big things about the decision on Ayodhya

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुना दिया। पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने विवादित जमीन पर रामलला के हक में निर्णय सुनाया। शीर्ष अदालत ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को राम मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के खेल जगत को लोगों ने भी इस फैसले का सम्मान करते हुए ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।वीरेंद्र सहवाग ने भी मामले पर श्रीराम की फोटो लगाकर ट्वीट किया।

#AyodhyaVerdict #VirenderSehwag #SupremeCourt